मधेपुरा का पहला गजेटियर होगा खास, पहचान को मिलेगा नया आयाम

मधेपुरा का पहला गजेटियर होगा खास, पहचान को मिलेगा नया आयाम

By Kumar Ashish | June 27, 2025 6:18 PM

मधेपुरा .मधेपुरा जिला गठन के चार दशक बाद अब अपना पहला गजेटियर पाने की दिशा में कदम बढ़ चुका है. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट, रांची द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सामग्री संकलन का कार्य बीकेएन सिंह व शोधार्थी रमेश कुमार के नेतृत्व में जारी है. इसके तहत ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण, बुद्धिजीवियों से संवाद व दस्तावेजों का संग्रह किया जा रहा है.टीम ने साहित्यकार डॉ हर्ष वर्धन सिंह राठौर से भी सहयोग की अपील की है. बताया कि मधेपुरा सहित सात जिलों के गजेटियर पर डेढ़ दर्जन अध्यायों पर कार्य चल रहा है. डॉ राठौर ने इसे जिले की असल पहचान और विकास की रूपरेखा तय करने वाला दस्तावेज बताया है.उन्होंने कहा कि गजेटियर बनने से शोधकर्ताओं को प्रमाणिक जानकारी मिलेगी और सरकार को नीति निर्माण में सहायता होगी. आमलोगों को भी वेबसाइट के माध्यम से इसका लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है