profilePicture

मधेपुरा ने सहरसा को 2 – 0 से हराया

मधेपुरा ने सहरसा को 2 - 0 से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 6:27 PM
an image

मधेपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र के मठाही में सोमवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर मठाही महादेव मंदिर खेल मैदान में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुखिया नवीन कुमार, सरपंच बलराम प्रसाद यादव, पंसस प्रतिनिधि अशोक कुमार ने किया. उद्घाटन मैच टाउन क्लब मधेपुरा व टाउन क्लब सहरसा के बीच खेला गया. मैच 2-0 से मधेपुरा ने सहरसा को हराया. टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को खगड़िया बनाम पूर्णिया और मठाही जूनियर बनाम मधेपुरा जूनियर के बीच फुटबॉल मैच खेला जाएगा. वहीं तीसरे दिन बुधवार को पुरुष टीम का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जबकि टूर्नामेंट के अंतिम दिन गुरुवार को महिला फुटबॉल टीम बिहार व नेपाल के बीच खेला जाएगा. मौके पर मैच रेफरी के रूप में राष्ट्रीय रेफरी नीतीश कुमार, लाइन मैन अमित कुमार व वकील कुमार, कॉमेंटेटर अशोक कुमार, पप्पू कुमार, डॉ राम कृष्ण यादव पूर्व कोच बीएनएमयू मधेपुरा, लखन यादव, शंकर पंजीयार, सफीक अलाम, पप्पू कुमार, मिथलेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version