लायंस क्लब ने ब्लड बैंक में 20 यूनिट किया रक्तदान

लायंस क्लब ने ब्लड बैंक में 20 यूनिट किया रक्तदान

By Kumar Ashish | May 2, 2025 6:31 PM

मधेपुरा. लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में 20 यूनिट ब्लड डोनेशन कराया गया. रक्तदान का यह कार्यक्रम क्लब के सदस्य आलोक चौधरी के नेतृत्व में हुआ. रक्तदान के मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. यह कमजोर और जरूरतमंद लोगों को जीवन देता है. तीन महीने पर प्रत्येक स्वस्थ इंसान रक्तदान कर सकता है. मौके पर सचिव संजय कुमार, डाॅ एसएन यादव, आनंद कुमार, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार, विकास सर्राफ, सुमन पोद्दार, दिलीप खंडेलवाल, प्रमोद अग्रवाल, प्रो अरुण कुमार, उर्मिला अग्रवाल, अर्पणा कुमारी, सुधीर भगत, मनीष प्राणसुखका आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है