ताजिया जुलूस के लिये लाइसेंस अनिवार्य, डीजे पर प्रतिबंध,
ताजिया जुलूस के लिये लाइसेंस अनिवार्य
ग्वालपाड़ा. ग्वालपाड़ा थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. बीडीओ परमानंद पंडित व इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बैइक की अध्यक्षता की. लोगों से आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक है. लाइसेंस लेने के लिए 25 लोगों का आधार कार्ड व पासपोर्ट फोटो भी जमा करना होगा. जुलूस की वीडियोग्राफी भी अनिवार्य है. शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न करवाने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी के साथ तैनात रहेंगे. प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि ताज़िया के आकार की जानकारी पूर्व में ही देना पड़ेगा. डीजे प्रतिबंधित है. मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, डॉ उपेंद्र कुमार, जेई बिजली नीलेश कुमार, पीएचईडी से सूरज झा, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, सरपंच प्रतिनिधि रोहित नंदन, सहित प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
