बीसी सूत्री बैठक में निर्दोष लोगों पर थाने में होता है प्राथमिकी का उठा मुद्दा
बीसी सूत्री बैठक में निर्दोष लोगों पर थाने में होता है प्राथमिकी का उठा मुद्दा
चौसा.
प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री की प्रखंड स्तरीय बैठक में हुई, जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने की. बैठक में कई मुद्दों पर विचार -विमर्श किया गया. सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार उर्फ बंटी ने कहा कि नरधु टोला जाने वाली सड़क में मुखिया बासा से नहर के रास्ते धर्म कांटा तक आरडी डब्लू सड़क में जोड़ा जायेगा. चौसा पूर्वी वार्ड चार गैस एजेंसी सड़क पर जलजमाव के मुद्दे पर बीडीओ ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जलजमाव की समस्या का निजात दिलाया जायेगा. बैठक में मोरसंडा प्राथमिक विद्यालय परबत्ता टोला में वर्ग कक्षा की कमी है. विद्यालय परिसर में चापाकल, शौचालय की कमी है. सोखता भी ध्वस्त हो चुका है. बीस सूत्री अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जिला बीस सूत्री में इस मुद्दे को रखा जायेगा. बीस सूत्री सदस्य मिथिलेश मंडल ने कहा कि पुलिस अच्छे और सम्मानित लोगों को बेवजह पकड़कर ले आते हैं और फिर पैसे लेकर छोड़ दिया जाता है. निर्दोष लोगों को बिना किसी कारण बताये बिना जांच के प्राथमिकी दर्ज की जाती है. पैसा के चलते थाना में एक पक्षीय के केस होने के बाद दूसरे पक्ष से पैसा के लोभ में केस कर दिया जाता है. जिस पर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि अगर इस मामले में कोई पुख्ता सबूत, जरूरी है लेकिन सबूत के अभाव में सभी आरोप निराधार ही माना जायेगा. वहीं पशु चिकित्सा केंद्र चंदसुरी टोला में डॉक्टर नहीं है, खेल मैदान में जलजमाव, एसएच-58 के किनारे नाले की चर्चा की गयी. मौके पर अध्यक्ष मनोज प्रसाद मंडल, उपाध्यक्ष सुबोध निषाद, कुंदन कुमार बंटी, फरीद आलम, राणा प्रताप, परमानंद भगत, कौशल यादव,बीडीओ बृजेश कुमार दीपक मिथिलेश कुमार, कृषि पदाधिकारी कोमल भारती, दरोगा धनंजय सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
