एनएसएस मद में संचित निधि की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश
पटना को प्रेषित की जा सके.
मधेपुरा राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू की अध्यक्षता में गत दिनों राजभवन, पटना में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में सभी विश्वविद्यालयों से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) मद में संचित निधि की जानकारी मांगी गई है. इस जानकारी को हरहाल में दस अक्टूबर तक राज्यपाल सचिवालय को उपलब्ध कराया जाना है. बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो बी एस झा ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. कुलपति के निदेशानुसार एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों तथा सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित कर एनएसएस मद में संचित निधि की जानकारी सात अक्टूबर, 2025 तक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, ताकि इससे संबंधित प्रतिवेदन ससमय राज्यपाल सचिवालय, राजभवन, पटना को प्रेषित की जा सके. डॉ शेखर ने बताया कि सभी स्नातकोत्तर विभागों एवं महाविद्यालयों द्वारा सभी विद्यार्थियों से नामांकन के समय एनएसएस के मद में राशि ली जाती है. इस राशि का छात्रहित में समुचित सदुपयोग करना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
