profilePicture

महिला संवाद कार्यक्रम में योजनाओं की दी जानकारी

महिला संवाद कार्यक्रम में योजनाओं की दी जानकारी

By Kumar Ashish | June 10, 2025 7:23 PM
an image

चौसा.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के अभिलाषा महिला जीविका ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन किया, जिसमें जीविका कर्मियों व जीविका दीदियों, अंचल अधिकारी शशिकांत यादव, चौसा थाना के वरुण कुमार, सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार रंजन आदि ने भाग लिया. सीओ ने बताया कि महिला संवाद के माध्यम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत कराना है. सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण क्रियान्वित योजना के बारे में जानकारी प्रदान करना है. महिलाएं अपने गांव या समाज की समस्या व आकांक्षाओं को चिन्हित कर उनके समाधान के संबंध में अपना अभीमत सहज तरीके से उपलब्ध करा सके और साथ ही सामाजिक विकास से संबंधित मुद्दों पर भी अपना मंतव्य प्रदान कर सकते हैं.प्रभावशाली समावेशी व सहभागी सुशासन के लिए महिलाओं व सामुदायिक संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है. वही चौसा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक वरुण कुमार तथा सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार रंजन ने महिला सुरक्षा के साथ-साथ अन्य लोगों की सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुये कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की असहजता महसूस होते हैं अविलंब स्थानीय थाना के सरकारी मोबाइल नंबर या डायल 112 से सहयोग ले सकते हैं. पुलिस प्रशासन हमेशा आम नागरिक के साथ-साथ खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कटिबंध है. वहीं महिला संवाद के कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदी ने खुलकर अपने आकांक्षा और समस्या को रखी. मौके पर क्षेत्रीय समन्वय अभिषेक कुमार, सामुदायिक समन्वयक सुशील कुमार सिंह, सीएलएफ अध्यक्ष स्वीटी यादव लेखपाल चंद्र किशोर मंडल जीविका मित्र मधु कुमारी फरहत खातून ममता शाही उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version