अतिथि प्राध्यापकों का आयकर कटौती होगा वापस. डॉ सुनील

अतिथि प्राध्यापकों का आयकर कटौती होगा वापस. डॉ सुनील

By Kumar Ashish | April 22, 2025 7:22 PM

अतिथि प्राध्यापक संघ में आयकर कटौती को लेकर रोष आश्वासन मिलने पर कुलपति और वित्त पदाधिकारी को दिया साधुवाद मधेपुरा. बीएनएमयू के बहाल लगभग 150 अतिथि सहायक प्राध्यापकों के मानदेय में से एक बार 36000 और 10 हजार रुपया काट लिया, जिससे कुल 46 हजार रुपये के दर से प्रत्येक सहायक के वेतन में कटौती होने से अतिथि सहायक प्राध्यापकों में रोष व्याप्त है. इसे लेकर पूर्व में कुलपति से मिलकर आवेदन दिया गया था. इस पर कुलपति ने सकारात्मक आश्वासन दिया थे. इसमें विलंब होने पर पुनः पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हमलोग बिहार राज्य अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय इकाई के सक्रिय सदस्यों की एक टोली मंगलवार विश्वविद्यालय जाकर वित्त पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार से मिलकर अतिथि सहायक प्राध्यापक के मानदेय में हुये इनकम टैक्स कटौती पर पूर्व में कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा से हुये सकारात्मक आश्वासन का हवाला देकर वार्ता किया गया, जिसमें कुलनुसाशक प्रो विमल सागर व वित्त विभाग के सहायक अवनीत कुमार मौजूद थे. उनलोगों ने बताया कि कटौती की गयी राशि सभी महाविद्यालय को भेज दिया गया है. अब महाविद्यालय द्वारा हीं काटे गये राशियों को सभी अतिथि सहायक प्राध्यापक के पेन खाते में हस्तांतरित किया जायेगा व उसके बाद हीं आइटीआर रिटर्न फाइल करने से राशि आयकर विभाग द्वारा वापस खाते में भेज दिया जायेगा. इसके लिए इनकम टैक्स कटौती विवरणी की मांग करने पर आज ही हमलोगों के समक्ष हीं उक्त कटौती विवरणी सभी महाविद्यालय भेजा गया है. इसके लिए सभी अतिथि सहायक प्राध्यापक ने कुलपति विमलेदु शेखर झा व वित्त पदाधिकारी प्रो सुनील कुमार को साधुवाद देते हुये आभार प्रकट किया है. वार्ता में डॉ राजीव जोशी, डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ अक्षय चौधरी, डॉ भूषण कुमार, डॉ अजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है