चैनपुर से हाजियों का जत्था हुआ रवाना

चैनपुर से हाजियों का जत्था हुआ रवाना

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 9:41 PM

कुमारखंड. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लक्षमीपुर भगवती पंचायत के चैनपुर वार्ड संख्या एक से हाजियों का जत्था शुक्रवार को हाटे बजारे ट्रेन से बनमनखी से कोलकाता के लिए रवाना हुआ. मो सिराजुद्दीन, मो सैयद अली, बीबी दरुदन खातून, मो मंजूर आलम व अन्य हाजी को हज पर जाने वालों को विदा किया. बनमनखी रेलवे स्टेशन पर हज पर जाने वाले यात्रियों के रिश्तेदार दोस्त के अलावा आसपास के लोग मौजूद थे. इस बार बिहार के सभी हज यात्री कोलकाता से 13 मई की सुबह 10 बजे जद्दा के लिए उड़ान भरेंगे. मो सिराजुद्दीन साहब व अन्य को स्टेशन छोड़ने पहुंचे. मो इमरान,राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, त्रिवेणीगंज जिला परिषद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, पूर्व मुखिया बिजेंद्र यादव, मो आफाक, मो रिजवान, मो बशीर, परशुराम तिवारी, बलिराम तिवारी, रामपुकार पासवान, मो इलियास, मो इदरीस, भूपेंद्र शर्मा, मो जलाल, मो बलाल, हाफिज मो आफताब आलम, मौलाना मो ईसा, एल नोमानी, मौलाना मो इसराइल, मौलाना मो तबरेज, मौलाना इब्राहिम, हाजी मो जैनुदीन, हाजी वाहिद अली, मौलाना मो सत्तार, कारी मो बशीर, कारी मो आबिद, मो मुर्तुजा, मो बुलबुल, मुखिया अब्दुल कलाम ने हाजियों के जत्था की रुकसती की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version