दीनाभद्री मुसहर महा सम्मेलन का पूर्व मुख्यमंत्री ने उद्घाटन

मेले में देवी-देवताओं की प्रतिमाएं और भव्य मंडलियां बनाई गई हैं,

By Kumar Ashish | September 21, 2025 6:52 PM

ग्वालपाड़ा, मधेपुरा.ग्वालपाड़ा प्रखंड के रेसना में रविवार को तीन दिवसीय श्रीश्री 108जय बाबा दीनाभद्री मुसहर महा सम्मेलन का उद्घाटन हुआ. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राममांझी ने भाग लिया. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर इस आयोजन की शुरुआत की. मांझी ने कहा कि लोक देवता दीनाभद्री मिथिला और गंगा के मैदानी इलाकों के मुसहर समुदाय के वीर योद्धा थे, जो अन्याय मिटाने और मानव में सद्भाव स्थापित करने के लिए अवतार हुये. उन्होंने बताया कि दीनाभद्री समता के प्रतीक हैं. इस सम्मेलन का उद्देश्य समुदाय को जोड़ना एवं उनके बीच सद्भावना बढ़ाना है. मेले में देवी-देवताओं की प्रतिमाएं और भव्य मंडलियां बनाई गई हैं, जहां भक्त उनका गुणगान करेंगे. उद्घाटन के बाद, मांझी ने राजद पर हमला किया और केंद्र व बिहार सरकार की योजनाओं का उल्लेख कर जनता का आभार जताया. उन्होंने मोदी और नीतीश कुमार की प्रशंसा की और बिहार में गठबंधन की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने लोगों से आने वाले चुनावों में अधिक सीटें जीतने का आशीर्वाद मांगा, ताकि सरकार की उपलब्धियों का लाभ अधिक लोगों तक पहुंच सके. यह आयोजन धार्मिक के साथ-साथ राजनीतिक चर्चा का भी मंच बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है