कोहरे की चपेट में रहा मधेपुरा, एनएच 106 और 107 पर रफ्तार थमी
वाहन सड़क किनारे रोकना पड़ा. कुछ ट्रक ड्राइवरों ने कहा कि धीरे-धीरे गाड़ी चलाने के कारण माल ढुलाई में देर हुई.
मधेपुरा सोमवार की सुबह मधेपुरा से गुजरने वाली एनएच-106 और एनएच-107 पर घना कोहरा छाया रहा. सुबह सात बजे तक सड़कों पर दृश्यता इतनी कम रही कि लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर ऑफिस, स्कूल और मंडी की ओर निकलने वाले लोग देर तक कोहरे में फंसे रहे. घने कोहरे की वजह से दोनों नेशनल हाइवे पर ट्रकों और बड़े वाहनों की रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लग गया. कई जगहों पर ट्रक और बसें धीमी रफ्तार से रेंगते हुए आगे बढ़ते देखी गईं. हालत यह रही कि सात बजे के बाद भी अधिकांश वाहन चालक डिपर जलाकर सड़क पर चलते दिखे. मोटरसाइकिल और छोटे वाहनों के चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय सड़क पर कुछ मीटर से ज्यादा दूरी तक देख पाना मुश्किल हो रहा था. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रही. नगर क्षेत्र के अलावा सिंहेश्वर, घैलाढ़ और चौसा की ओर जाने वाली सड़कों पर भी कोहरे की मार साफ दिखी. कोहरे से प्रभावित रहे वाहन चालकों ने बताया कि सुबह जल्दी निकलना मजबूरी होती है, लेकिन दृश्यता इतनी कम थी कि कई बार वाहन सड़क किनारे रोकना पड़ा. कुछ ट्रक ड्राइवरों ने कहा कि धीरे-धीरे गाड़ी चलाने के कारण माल ढुलाई में देर हुई. मौसम विभाग ने भी आगाह किया है कि अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. विभाग ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने और लो बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. लोगों का कहना है कि इस मौसम में प्रशासन को मुख्य सड़कों पर नियमित गश्ती और दुर्घटना से बचाव के इंतजाम बढ़ाने चाहिए. कोहरे की वजह से आवाजाही में बाधा और दुर्घटना का खतरा हर साल की तरह इस बार भी आम लोगों के लिए परेशानी लेकर आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
