सहायता राशि नहीं मिलने से बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश
सहायता राशि नहीं मिलने से बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश
चौसा. प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. पिछले कई दिनों से बाढ़ का पानी बढ़ रहा था. मंगलवार से पानी घटने लगा है, जिससे प्रभावित सात पंचायतों में से चार पंचायतों को जीआर की सात हजार रुपये की राशि लाभुकों को बैंक खाते में भेज दी गयी. वहीं पैना , लौआलगान पूर्वी व पश्चिमी पंचायत को जीआर की राशि नहीं मिली है. इससे पीड़ितों में अंचलाधिकारी के प्रति आक्रोश है. पीड़ित परिवारों ने कहा कि जीआर राशि जल्द नहीं मिलेगी, तो चौसा अंचल कार्यालय का घेराव किया जायेगा. पैना पंचायत के लगन ऋषिदेव, राजन ऋषिदेव, सुखिया देवी, मुन्नी देवी, महंत राम, भट्टो राम, प्रमिला देवी, शेख इस्लाम, मो इनसुल आदि ने बताया कि हमलोगों को जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा झूठा आश्वासन दिया जा रहा है कि आपके पंचायत की सूची जिला भेजी गयी है. अगर भेजी गयी होती तो और सब पंचायतों को जीआर राशि मिली, हमें अभी तक क्यों नहीं. पैना मुखिया इदुम खातून ने कहा कि पैना और मोरसंडा पंचायत के वार्ड एक और दो चंदा में पड़ता है, जो सड़क के पूर्वी भाग मोरसंडा और सड़क से पश्चिमी भाग पैना पंचायत के वार्ड चार और तीन पड़ता है. एक ही गांव के दो तरह का रवैया अपनाया गया है, जिससे जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ता है. झूठे आश्वासन को बर्दाश्त नहीं करेगी जनता मुखिया ने बताया कि अभी भी बाढ़ का पानी गांव के चारों ओर फैला हुआ है. अधिकारियों को इसकी जांच करनी चाहिए. अगर मांग गलत है तो, स्थल पर आकर गलत ठहराया जाय, जबकि लौआलगान पूर्वी व पश्चिमी पंचायत विनटोली व हरिजन बस्ती सहित कई वार्ड बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने बताया कि जनता अब अधिकारियों का झूठा आश्वासन बर्दाश्त नहीं करेगी. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी शशिकांत यादव ने बताया कि पैना, लौआलगान पूर्वी व पश्चिमी पंचायत की आंशिक रिपोर्ट भेजी गयी है. वहीं उदाकिशुनगंज एसडीएम पंकज घोष ने बताया कि अभी तक मुझे इसकी जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
