दुर्गापुर में डायन बताकर हत्या के मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

दुर्गापुर में डायन बताकर हत्या के मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar Print | May 21, 2024 5:13 PM

पुरैनी. थाना क्षेत्र में बीते दिनों गला दबाकर एक महिला की हत्या कर दी गयी थी. परिजनों ने सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक महिला के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि दुर्गापुर के वार्ड नंबर एक में छह वर्षीय बच्चे की बीमारी कारण मौत हो गयी थी. कुछ लोगों ने बच्चे की चाची पर डायन होने का आरोप लगाकर गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसको लेकर मृतका मनीषा कुमारी के पिता ने सात लोगों को अभियुक्त बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version