नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया जागरूक
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया जागरूक
पुरैनी. औराय पैक्स में किसान सहकारिता चौपाल का आयोजन मंगलवार को किया गया. पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम चित्रांश शारदे रंगमंच शिवहर के नुक्कड़ नाटक दल ने किसानों को जागरूक किया. कलाकारों ने मंगलवार को पुरैनी के औराय, गणेशपुर व नरदह पैक्स में नुक्कड़ नाटक किया गया. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि किसानों को जो सुविधा मिल रही है, उसकी जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. जैसे खाद, बीज, रसायनिक दवा, प्राथमिक कृषि साख समिति के सदस्य बनना, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, खाद्यान्न अधिप्राप्ति, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, माइक्रो एटीएम, सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना इस प्रकार 13 विभागीय योजना के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में कलाकार नितेश कुमार अस्थाना, नंदलाल राम, सतीश ठाकुर, अंबिका यादव, विकास कुमार, अनिल कुमार, श्वेता कुमारी, पुतुल कुमारी सहित अन्य मौजूद थीं. कार्यक्रम में मुखिया सावित्री सिंह, मुखिया प्रतिनिधि कपिलदेव सिंह निषाद, कार्यपालक सहायक प्रभात कुमार, महेश्वर शर्मा, प्रभुदयाल शर्मा, सियाराम मंडल, महेंद्र मंडल, भूषण सिंह, मोहन मंडल, राजेंद्र सिंह, अमित मंडल, सुबोध मंडल, अनीता देवी, सुनैना देवी, फूलकुमारी, ललिता देवी, मनोरमा देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
