किसान सहकारी चौपाल : नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों को मिली योजनाओं की जानकारी

सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना समेत कुल 13 विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गयी.

By Kumar Ashish | September 21, 2025 6:47 PM

मुरलीगंज

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भतखोड़ा, जीतपुर एवं पोखराम परमानंदपुर पैक्स में सहकारिता विभाग की ओर से “किसान सहकारी चौपाल ” कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर शिवहर स्थित चित्रांश शरादे रंगमंच की टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर किसानों को जागरूक किया. कार्यक्रम में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनोज झा एवं टीम लीडर नितेश कुमार ने किसानों को सहकारिता विभाग से मिलने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि किसानों को खाद, बीज एवं रसायनिक दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ प्राथमिक कृषि साख समिति का सदस्य बनने का अवसर मिलता है. इसके अलावा बिहार राज्य फसल सहायता योजना, खाद्यान्न अधिप्राप्ति, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, माइक्रो एटीएम सुविधा, सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना समेत कुल 13 विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गयी. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने किसानों को योजनाओं से जुड़ने एवं उनका लाभ उठाने का संदेश दिया. इस अवसर पर कलाकार नितेश कुमार अस्थाना, नंदलाल राम, सतीश ठाकुर, अंबिका यादव, विकास कुमार, अनिल कुमार, श्वेता कुमारी एवं पुतुल कुमारी मौजूद रहे. यह चौपाल कार्यक्रम किसानों में सहकारिता योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है