ग्वालपाड़ा प्रखंड कार्यालय में पेयजल संकट, कर्मियों और आम लोगों को हो रही परेशानी
गर्मी के इस मौसम में जब तापमान लगातार 40 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है,
ग्वालपाड़ा प्रखंड कार्यालय में पेयजल की सुविधा न होने के कारण कर्मियों और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को दिनभर प्यासे रहना पड़ता है या फिर बाहर से पानी लाना पड़ता है. वहीं, प्रखंड कार्यालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में आने वाले ग्रामीणों को भी पानी के लिए भटकना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में वर्षों से पेयजल की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है. कभी-कभार टंकी या हैंडपंप लगवाने की बात होती है, लेकिन वह सिर्फ चर्चा तक ही सीमित रह जाती है. गर्मी के इस मौसम में जब तापमान लगातार 40 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है, तब पानी की यह समस्या और भी गंभीर हो गई है. कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि कई बार इस समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है. कभी-कभी बाहर से बोतलबंद पानी लाकर काम चलाया जाता है, लेकिन यह व्यवस्था न तो नियमित है और न ही पर्याप्त. ग्रामीणों का कहना है कि जब वे लंबी दूरी तय कर प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं तो कई बार घंटों इंतजार करना पड़ता है, लेकिन पीने के लिए पानी तक नहीं मिलता. इससे बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. प्रशासनिक लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रखंड कार्यालय में जल्द से जल्द पेयजल की समुचित व्यवस्था कराई जाए, ताकि कर्मियों और आम जनता को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
