मौसम परिवर्तन से बढ़ी बीमारियां
मौसम परिवर्तन से बढ़ी बीमारियां
ग्वालपाड़ा. बदलते मौसम व तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण सर्दी-जुकाम, बुखार व खांसी से लोग अधिक पीड़ित हो रहे हैं. हर घर में बीमारियों का बोझ बढ़ रहा है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि अगर घर के किसी एक सदस्य को सर्दी-जुकाम, बुखार या खांसी हो जाए, तो पूरा परिवार इसकी चपेट में आ जाता है. पूरा परिवार परेशान है. बारिश के तुरंत बाद तेज गर्मी पड़ने लगती है, जिससे लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हो रहे हैं. सरकारी अस्पताल और निजी क्लीनिक, दोनों ही मरीजों से भरे पड़े हैं. मौसम में बदलाव का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. शनिवार को ग्वालपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉ मो फिरोज ने बदलते मौसम से होने वाली बीमारियों के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने खान-पान और बुजुर्गों व बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने साफ-सफाई रखने और घर के आसपास अव्यवस्था से बचने पर जोर दिया. गंदगी व बारिश के पानी के जमाव के कारण विभिन्न प्रकार के मच्छर पनपने की संभावना रहती है. डीडीटी व अवरोधक पाउडर का छिड़काव जरूरी बताया. उन्होंने उबला हुआ पानी पीने और सुपाच्य भोजन करने की सलाह दी. डॉ मो फिरोज ने सलाह दी कि शरीर या स्वास्थ्य में ज़रा भी बदलाव आने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेकर दवा लेनी चाहिए, वरना समस्या और बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि ओपीडी में रोज़ाना कम से कम सौ मरीज़ इलाज के लिए आते हैं, जिन्हें चिकित्सीय सलाह के बाद मुफ्त में दवाइयां दी जाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
