प्रियंका गांधी के खगड़िया दौरे को सफल बनाने पर चर्चा

प्रियंका गांधी के खगड़िया दौरे को सफल बनाने पर चर्चा

By Kumar Ashish | September 20, 2025 6:16 PM

चौसा. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों द्वारा प्रखंड मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता रितेश रंजन ने की. बैठक में 26 सितंबर को प्रियंका गांधी के खगड़िया आगमन को लेकर चर्चा की गयी. बताया गया कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने खगड़िया जाने की तैयारियों पर चर्चा की है. रितेश रंजन ने कहा कि पार्टी समर्थक इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे व चौसा प्रखंड के कार्यकर्ताओं समेत सभी कांग्रेस नेताओं और स्थानीय लोगों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया. मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष भाई मुकेश कुमार, पूर्व प्रखंड समन्वयक मोहसिन, उपाध्यक्ष भवेश कुमार, मंटू यादव, सूर्यनारायण यादव, असगर आलम, चंदू यादव, संतोष कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है