शहर की सड़कों पर बह रहा नाला का गंदा पानी
शहर की सड़कों पर बह रहा नाला का गंदा पानी
मधेपुरा. मधेपुरा शहर में नालियों की सफाई नहीं होने से स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. नालियों के ओवरफ्लो होने से गंदा व बदबूदार पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों, दुकानदारों व राहगीरों को परेशानी हो रही है. मुख्य सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.
मुख्य मार्ग पर भी गंदगी का आलम
मधेपुरा का एक अणे मार्ग, जिसे सीएम आवास रोड के नाम से भी जाना जाता है, पूरी तरह से बदहाल हो चुका है. यह वह इलाका है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा या कोसी दौरे पर रुकते हैं. यह विधान पार्षद व सीएम के करीबी ललन सर्राफ का आवास है. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि यह क्षेत्र भी पूरी तरह से गंदे नाले के पानी से घिरा हुआ है. स्थानीय लोगों का व्यंग्यात्मक लहजे में कहना है कि जब मुख्यमंत्री आवास का यह हाल है तो अन्य क्षेत्रों की स्थिति की कल्पना ही की जा सकती है.नाले की सफाई नहीं होने से दुकानदार परेशान
पूर्णिया गोला रोड, कर्पूरी चौक, स्टेशन चौक, जयपालपट्टी जैसे व्यस्त इलाकों की हालत भी कम चिंताजनक नहीं है. इन सड़कों पर बनी नालियों की महीनों से सफाई नहीं हुई है. दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है.
नगर परिषद उदासीन
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद की उदासीनता और लापरवाही के कारण मधेपुरा की ऐसी हालत है. नालियाँ गाद से भरी हैं व अधिकारी पूरी तरह से निष्क्रिय हैं. शिकायत के बाद भी कोई असर नहीं हो रहा है. अमन कुमार, आनंद कुमार, पृथ्वी कुमार, रोशन श्रॉफ समेत कई लोगों ने बताया कि पिछली बार नाले की सफाई कब हुई थी, यह भी याद नहीं है.लोगों में नाराजगी
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ धरना या प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. दुकानदारों का कहना है कि यदि प्रशासन नहीं चेता तो वे खुद अपने स्तर से सफाई की कोशिश करेंगे. नगर परिषद की निष्क्रियता ने मधेपुरा को गंदगी और बदबू का शहर बना दिया है. लोग अब अपनी चिंता खुद जताने लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
