ध्यानी यादव ने पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन

ध्यानी यादव ने पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन

By Kumar Ashish | June 23, 2025 5:55 PM

मधेपुरा. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 अंतर्गत रेखा सेवा सदन परिसर में पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने अपने 58वें जन्मदिन पर स्थानीय बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना की व बच्चों के बीच मिठाईयां बांटी. यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए उसका जन्मदिन खास होता है. उन्होंने अपने जन्मदिन पर प्रकृति को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण किया. इसी तरह सभी व्यक्ति अपने खास दिनों को यादगार बनाने के लिए एक पौधा जरूर लगाएं, ताकि हमारी धरती हरियाली से भरी रहे. मौके पर डॉ प्रो यशवंत यादव, आंगनबाड़ी सेविका अर्चना कुमारी, रवीना कुमारी, भोगेंद्र मंडल, अनिशा भारती, रघुवीर कुमार, अमन कुमार, चीकू कुमार, अमृता कुमारी, प्रिया कुमारी, सान्वी कुमारी, हर्ष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है