विकसित भारत क्विज 15 तक

विकसित भारत क्विज 15 तक

By Kumar Ashish | October 4, 2025 6:12 PM

मधेपुरा. माय भारत पोर्टल व माय गवर्मेंट पोर्टल पर ऑनलाइन आयोजित विकसित भारत क्विज एक सितंबर, 2025 से शुरू हुई है, जो 15 अक्तूबर 2025 तक चलेगी. इसमें डीएन की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि क्विज का उद्देश्य विद्यार्थियों को नेतृत्व और अपनी प्रतिभा का मंच देना है. इसलिए सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों व प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया गया है कि वे विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने बताया कि क्विज सभी में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इसके जगह-जगह पोस्टर-बैनर चिपकाया जा रहा है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है