सड़क पर रेन कट से दुर्घटना का खतरा

सड़क पर रेन कट से दुर्घटना का खतरा

By Kumar Ashish | June 26, 2025 6:44 PM

ग्वालपाड़ा. शाहपुर-परसाहा मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर बड़े-बड़े रेनकट बन गये हैं. इन गड्ढों के कारण हादसे का खतरा बना हुआ है. रात में वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी होती है. बाइक सवार रोहित कुमार, ओमप्रकाश और संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें रोज किसी न किसी काम से ग्वालपाड़ा बाजार या प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता है. सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि दो गाड़ियों का एक साथ निकलना मुश्किल हो गया है. वाहन चालक आशीष व राहुल कुमार ने बताया कि शाहपुर नहर के पास कई जगहों पर रेनकट बन गये हैं. अगर यहां वाहन चालक का संतुलन जरा भी बिगड़ा तो बड़ा हादसा हो सकता है. दिन में तो गड्ढे दिख जाते हैं, लेकिन रात में ये नजर नहीं आते. इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी सड़क से दिनभर अधिकारी गुजरते हैं. लेकिन किसी ने अबतक इस समस्या की सुध नहीं ली है. शाहपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार व समिति प्रतिनिधि विदुर सिंह ने बताया कि यह रेनकट एक साल से बना हुआ है. कई बार अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों को बाइक, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर आदि गाड़ियों से गुजरने में परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है