अपराधियों ने युवक को मारी गोली

अपराधियों ने युवक को मारी गोली

By Prabhat Khabar Print | May 15, 2024 10:08 PM

जीतापुर. सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भर्राही थाना क्षेत्र के सुंदरपटृटी पेट्रोल पंप के समीप एनएच 107 पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. जख्मी की पहचान मुरलीगंज के पड़वा नवटोल वार्ड पांच निवासी ललन ठाकुर के पुत्र राजकुमार ठाकुर के रूप में हुई है. जख्मी राजकुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम मधेपुरा के सतीश मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से घर जा रहा था. इसी दौरान सुंदरपट्टी पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली चला दी. स्थानीय लोगों ने मधेपुरा के सतीश मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया. इधर घटना की सूचना मिलते ही भर्राही थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी. भर्राही थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन ने कहा कि गोली चलने की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version