अपराधियों ने सीएसपी से ढाई लाख लूटा
अपराधियों ने सीएसपी ने ढाई लाख लूटा
बिहारीगंज. प्रखंड मुख्यालय के पास एसबीआइ के सीएसपी संचालक से अपराधियों ने ढाई लाख रुपया लूट लिया. सीएसपी संचालिका लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि दो आदमी सीएसपी के पास डेढ बजे के आसपास बैठा था. जैसे ही लोगों की संख्या कम हुआ वैसे एक आदमी अंदर घुस कर हथियार का भय दिखाकर रुपया लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार व बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार रंजन पुलिस बलों के साथ पहुंचे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. इस मामले को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि लूट की सूचना मिलने पर घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में छापामारी कर रही है. उन्होंने बताया कि दोनों की उम्र लगभग 18 से 20 साल के दो युवकों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. सीएसपी भारतीय स्टेट बैंक से दो लाख 50 हजार रुपये की लूट हुई है. इसका फुटेज भी सामने आया है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा. एसडीपीओ अविनाश कुमार व थानाध्यक्ष अमित रंजन सीएसपी केंद्र पर पहुंच कर सीएसपी संचालिका लक्ष्मी कुमारी व पति राहुल से घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
