पीपड़ा करौती केपीएन हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
पीपड़ा करौती केपीएन हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के केपीएन हाई स्कूल पीपड़ा करोती के मैदान में नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन महादलित आयोग के पूर्व सदस्य कंतलाल शर्मा ने बुधवार को किया. उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा खेल प्रेम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेलनी है. ताकि आपसी भाईचारे बना रहे. उद्घाटन मैच मोहनपुर बनाम जानकी नगर क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मोहनपुर टीम के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 260 रन बनाया. जबाब में उतरी जानकी नगर टीम महज 155 रन पर पूरी टीम सिमट गयी. मैच में निर्णायक विकास कुमार व नीतीश कुमार थे. वहीं उदय मजुमदार ने कमेंट्री किया. स्कोरर राहुल कुमार थे. टूर्नामेंट के अध्यक्ष सदानंद यादव, कोषाध्यक्ष मो अरमान, पूर्व पंसस गजेन्द्र राम, विवेक यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
