कार्रवाई नहीं होने पर एसडीपीओ से की शिकायत
कार्रवाई नहीं होने पर एसडीपीओ से की शिकायत
उदाकिशुनगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत बराही गोठ वार्ड संख्या 11 के रघुनंदन यादव के पुत्र अरबिंद कुमार ने थानाध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसडीपीओ से की है. एसडीपीओ को दियेआवेदन में अरबिंद ने बताया कि 15 जून की सुबह दरवाजे पर था. इसी दौरान गांव के जयकृष्ण यादव, हरेकृष्ण यादव, बालकृष्ण यादव, सिद्दू कुमार लाठी डंडा दबिया लेकर गालियां देते हुये कहने लगे कि मां के द्वारा हमलोगों के खिलाफ आवेदन दिलवाया है, उसे वापस ले लो. इतना ही नहीं उन्होंने आवेदन नहीं उठाते पर जान से मारने की धमकी दी गयी. आवेदन में आरोपितों पर 15 सौ रुपये जेब से निकाल लेने का भी आरोप लगाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि विपक्षी के मेल व प्रभाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वही मामले में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
