बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष ने सिंहेश्वर धाम में माथा टेका
बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष ने सिंहेश्वर धाम में माथा टेका
सिंहेश्वर.
बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद जदयू नेता अशोक कुमार बादल पहली बार बाबा की नगरी सिंहेश्वर पहुंचे. उनका समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार खंडेलवाल, सदस्य योग नारायण राय व संजीव कुमार ठाकुर ने फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया. अशोक कुमार बादल ने बाबा सिंहेश्वर का पूजन किया. पंडित मुन्ना बाबा और कन्हैया ठाकुर ने पूजा-अर्चना कराई. अध्यक्ष ने बाबा दरबार में माथा टेककर सूबे की तरक्की के लिए मन्नत मांगी. पूजा के बाद मंदिर परिसर का निरीक्षण किया.बाबा मंदिर के जीर्णोद्धार और सिंहेश्वर को पर्यटन स्थल का दर्जा देने की मांग उठी. पूजा कराने वाले पंडित ने माता पार्वती मंदिर से दर्शन कर लौटते समय आयोग अध्यक्ष को बाबा मंदिर की विशेषताओं की जानकारी दी. न्यास समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार खंडेलवाल और योग नारायण राय ने सिंहेश्वर स्थान को देश-विदेश में पहचान दिलाने की बात कही. मंदिर के उन्नयन पर चर्चा हुई. सदस्यों ने मांग रखी कि सिंहेश्वर मंदिर के विकास के लिए चार सौ करोड़ की लागत से विस्तृत कार्य योजना बने. इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाये. मंदिर निर्माण के लिए तेलंगाना के शिल्पकारों से प्रस्ताव लिया गया है. इसके लिए सरकार से न्यास समिति को सहयोग की जरूरत है. फिलहाल सरकार ने केवल 90 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. मंदिर के विकास के लिए इतना काफी नहीं है. इसे राज्य सरकार स्तर पर जल्द से जल्द उठाने की मांग मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने रखी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
