बीएनएमयू ने जारी किया स्नातकोत्तर नामांकन से जुड़ा निर्देश, चार दिसंबर तक जमा करें मूल अभिलेख
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर सत्र 2025-27 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन कराने वाले छात्रों को जरूरी निर्देश जारी किया है.
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर सत्र 2025-27 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन कराने वाले छात्रों को जरूरी निर्देश जारी किया है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि जिन छात्र-छात्राओं ने अपना नामांकन शुल्क ऑनलाइन जमा कर दिया है, लेकिन अब तक मूल अभिलेख अपने विभाग या संबंधित महाविद्यालय में जमा नहीं किया है, वे तत्काल इसे सुनिश्चित करें. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि ऐसे सभी छात्र-छात्राओं की सूची व रिक्त सीटों का विवरण अध्यक्ष, छात्र कल्याण कार्यालय में चार दिसंबर 2025 तक जमा कराना अनिवार्य है. निर्धारित समय सीमा के बाद कोई अभिलेख स्वीकार नहीं किया जायेगा. छात्र कल्याण विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों और महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्तर से संबंधित छात्रों की सूची तैयार कर समय पर भेजना सुनिश्चित करें, ताकि सेमेस्टर की प्रक्रिया प्रभावित न हो. मामले की पुष्टि छात्र कल्याण अध्यक्ष ने करते हुए बताया कि समय पर अभिलेख जमा नहीं होने से कई बार पंजीकरण और परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित होती है. इसलिए सभी छात्रों से अपील है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर दस्तावेज जमा कर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
