रक्तदान सबसे बड़ी है समाज सेवा- डॉ अशोक

रक्तदान सबसे बड़ी है समाज सेवा- डॉ अशोक

By Kumar Ashish | June 14, 2025 6:30 PM

मधेपुरा. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एनसीसी कैडेट्स ने विश्व रक्तदान दिवस पर महाविद्यालय के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन महाविद्यालय संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार ने किया. उन्होंने एनसीसी कैडेटों को न केवल रक्तदान के बारे में जानकारी दी, बल्कि रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया. उन्होंने बताया कि रक्तदान एक महान कार्य है और यह दूसरों के जीवन को बचाने में मदद करता है. संगोष्ठी में कैडेटों ने रक्तदान के लाभों व रक्तदान करने के तरीके के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि यह संगोष्ठ एनसीसी कैडेटों के सामाजिक जिम्मेदारी व सेवा के प्रति समर्पण का एक उत्कृष्ट उदाहरण है. प्राचार्य डॉ पूनम कुमारी ने हीमोग्लोबिन के महत्व को समझाया. उन्होंने स्टाफ व एनसीसी कैडेट्स को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी समाज सेवा है. इसके माध्यम से हम देश के लिए बहुत बड़ा योगदान कर रहे हैं. मौके पर एनसीसी पदाधिकारी मेजर गौतम कुमार, सुभाष कुमार, विकास कुमार, अंशु कुमारी, सुनैना कुमारी, प्रीति कुमारी, दिप्पू कुमार, शिवम्, अभिषेक, भावेश गिरी, शिवानी, मुश्कान, निर्मला कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है