आयुर्वेद दिवस 23 सितंबर को
जियो टैग फोटो तथा पेपर कटिंग माय भारत पोर्टल पर अपलोड कराया जाए
मधेपुरा. बीएनएमयू, मधेपुरा में आयुर्वेद दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार से पत्र प्राप्त हुआ है. इस पत्र के आलोक में कुलपति प्रो. बीएस झा के निदेशानुसार कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों तथा सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया है. डॉ शेखर ने बताया कि आयुर्वेद का जीवनदायिनी प्रभाव को देखते हुए भारत वर्ष में हर साल 23 सितंबर को आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है. इस साल 10वें आयुर्वेद दिवस का थीम ””आयुर्वेद मनुष्य और धरती के लिए”” है. उन्होंने बताया कि आयुर्वेद दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. इसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से आयुर्वेद को बढ़ावा देना एवं आयुर्वेद के बारे में जागरुकता रैली, आनलाईन मीटिंग, सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन करना तथा आयुर्वेद से संबंधित डिस्प्ले बोर्ड, होर्डिंग आदि लगाना शामिल है. उन्होंने अनुरोध किया है कि कार्यक्रम से संबंधित प्रतिवेदन, जियो टैग फोटो तथा पेपर कटिंग माय भारत पोर्टल पर अपलोड कराया जाए और उसे एनएसएस कार्यालय के ई-मेल पर भी उपलब्ध कराने का कष्ट किया जाय. डॉ शेखर ने बताया कि प्राचीन भारत में आयुर्वेद को रोगों के उपचार एवं स्वस्थ जीवनशैली व्यतीत करने का सर्वोत्तम तरीका माना जाता था. आधुनिक जीवनशैली में हमें अपने शरीर एवं मन का ध्यान रखने के लिये आयुर्वेदिक तरीकों की आवश्यकता है. इस दिशा में आयुर्वेद दिवस का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
