एक साल में चार बार रक्तदान करने को लेकर किया गया सम्मानित

एक साल में चार बार रक्तदान करने को लेकर किया गया सम्मानित

By Kumar Ashish | June 14, 2025 6:39 PM

सिंहेश्वर.

विश्व रक्तदाता दिवस पर एक वर्ष में चार बार रक्तदान करने पर रक्तवीर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के रक्त अधिकोष प्रभारी अंजनी कुमार ने सम्मानित किया. फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल और कोषाध्यक्ष मनीष आनंद ने कहा कि यह सम्मान फाउंडेशन परिवार के साथ साथ जिले के लिए गौरव की बात है. यह बताने की जरूरत नहीं है कि फाउंडेशन परिवार विषम से विषम परिस्थिति में भी फाउंडेशन परिवार के रक्तवीर 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं. मुख्य प्रबंधक सागर यादव ने कहा कि युवाओं को रक्तदान के लिए बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. सम्मान मिलने पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार, राजेश कुमार राजू, आनंद कुमार, मनीष मोदी, शोनू भगत, गौरव कुमार झा, अनुज सिंह, मुकेश कुमार संजय सज्जन, शशिभूषण कुमार आदि ने हर्ष जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है