कला वह माध्यम है, जो एक कलाकार के लिए उसके जीवन में भर देता है रंग

एक कलाकार के लिए उसके जीवन में रंग भर देता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 6:53 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में बसंत उत्सव के अवसर पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहालपट्टी के परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का एडीएम अरूण कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त अवधेश आनंद एवं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. उप विकास आयुक्त अवधेश आनंद ने कहा कि विद्यालय परिसर में कला स्टूडियो का भी उद्घाटन हुआ है, जिससे कलाकारों को एक सुनहरा अवसर मिला है, ताकि वह अपनी संगीत के प्रतिभा और आगे ले जा पायेंगे. एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कला वह माध्यम है, जो एक कलाकार के लिए उसके जीवन में रंग भर देता है. आज मधेपुरा के जिले में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पहल से जिला में कला संस्कृति पदाधिकारी आयी हैं, जिससे स्थानीय कलाकारों को उड़ान का माध्यम मिल गया है. वसोंत्सव जैसे कार्यक्रम जिला में कराये जा रहे हैं, जिससे हमारी संस्कृति फिर से जीवंत हो रही. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने कहा कि वसोंत्सव हमारी संस्कृति का अंग है, जहां वसोंत्सव समापन होता है और होरी कि शुरुआत होती है. इस नेहालपट्टी कला स्टूडियो के प्रांगण में गायकी का कार्यक्रम हमारे कलाकारों के लिए काफ़ी उत्साहवर्धक रहा. मैं मधेपुरा के सभी कलाकारों के उज्जवल भविस्य कि कामना करती हूं. कार्यक्रम के शुरुआत में शिवाली ने स्वागत गीत कर कर लोगों का अभिवादन किया. गायक रौशन कुमार ने गजल एवं होली गीत गाकर लोगों का खूब मनोरंज किया. वहीं भावेश कुमार, मासूम भारती, आरती आनंद, सोनू कुमार एवं धीरेंद्र ने भी अपनी गायकी से लोगों को झुमा दिया. मंच का संचालन कुमारी कल्पना द्वारा किया गया. व्यवस्थापक के रूप में नंदन कुमार, अवधेश राम, इंग्लिश एवं मनोज कुमार समेत विद्यालय प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है