किशोरी की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिले डिप्टी स्पीकर, बोले मामले की होगी स्पीडी ट्रायल

किशोरी की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिले डिप्टी स्पीकर, बोले मामले की होगी स्पीडी ट्रायल

By Kumar Ashish | September 21, 2025 5:47 PM

पुरैनी. शुक्रवार को हुई दुखद घटना के बाद, जिसमें सहनी चौक, पुरैनी में एसएच 58 पर हिंदुस्तान मार्बल टाइल्स की दुकान पर गोलीबारी के दौरान 13 साल की पार्वती कुमारी की गोली लगने से मौत हो गयी, बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव शनिवार की रात दुकान के मालिक निरंजन साह के परिवार से मिलने पहुंचे व सांत्वना दी. इससे पहले, घटना की खबर मिलने पर वे पोस्टमॉर्टम के दौरान अस्पताल पहुंचे व एसपी को शिकायत की, जिसके बाद स्टेशन ऑफिसर को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मामले की जल्द सुनवाई होनी चाहिए. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने एसपी डॉ संदीप सिंह से पुरैनी में कमांडो फोर्स तैनात करने और स्टेशन इंचार्ज विष्णुदेव प्रसाद को इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का आग्रह किया. मौके पर जेडीयू के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि निर्मल ठाकुर, राजनीश कुमार, संजय साह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है