करेंट लगने से युवक की हुई मौत

करेंट लगने से युवक की हुई मौत

By Kumar Ashish | June 19, 2025 7:08 PM

कुमारखंड .

बेलारी थाना क्षेत्र अंतर्तगत बेलारी पंचायत में पानीपत से ससुराल आये युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम वार्ड संख्या एक में बिजली तार सड़क पर गिर गया. इस दौरान राजकुमार मंडल के दामाद पानीपत (हरियाणा) निवासी 45 वर्षीय बलदेव सिंह पिता स्वर्गीय दिलीप सिंह बेलारी हाट से आ रहा था. इसी दौरान करेंट लग गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पत्नी गुडिया देवी, पुत्र विशाल कुमार व विश्वाश कुमार, ससुर रामकुमार मंडल का रो-रो कर बुरा हाल है.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजू साहु ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है