ट्रक ने पति पत्नी को रौंदा, पत्नी की मौत

टक्कर लगते ही महिला सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रक का चक्का सीधे उनके सिर पर चढ़ गया

By Kumar Ashish | September 21, 2025 6:58 PM

मधेपुरा. सिंहेश्वर मुख्य मार्ग एनएच-106 पर बिजली ऑफिस के सामने रविवार को एक ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंदा दिया. इसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पति को हल्की चोटें आयी है. मृतका की पहचान सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कांप मधेपुरा टोला निवासी पवन यादव की पत्नी मिला देवी (50) के रूप में हुई. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. बताया गया कि मिला देवी अपने पति पवन यादव के साथ बाइक से गांव से सिंहेश्वर पूजा करने जा रही थी. इसी दौरान मधेपुरा-सिंहेश्वर मार्ग स्थित बिजली बोर्ड के पास पीछे से आ रहे एक रसोई गैस लदे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही महिला सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रक का चक्का सीधे उनके सिर पर चढ़ गया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति बाल-बाल बच गये. दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोग आक्रोशित हो उठे. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है