जन सुराज वैकल्पिक राजनीति की मजबूत नींव रख रही है: उदय सिंह

नई राजनीति और साफ-सुथरे नेतृत्व की जरूरत है.

By Kumar Ashish | June 15, 2025 6:47 PM

औराही एकपरहा पंचायत में हुआ संवाद सभा- गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के औराही एकपरहा पंचायत के क्रीडा मैदान में जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद उदय सिंह रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. बिहार बदलाव अभियान के तहत आयोजित संवाद सभा में जनसुराज पार्टी कोर कमेटी सदस्य गम्हरिया प्रखंड के प्रमुख सह जिलाध्यक्ष शशि कुमार ने फूल माला व अंग वस्त्र पहनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया. सभा को संबोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार को एक नई सोच, नई राजनीति और साफ-सुथरे नेतृत्व की जरूरत है. जन सुराज पार्टी राज्य में वैकल्पिक राजनीति की मजबूत नींव रख रही है. जहां जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर काम होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था ने जनता का भरोसा तोड़ा है. भ्रष्टाचार और लचर प्रशासनिक व्यवस्था के कारण गांव से लेकर शहर तक आम लोग परेशान हैं. जन सुराज पार्टी जनभागीदारी के आधार पर एक मजबूत और पारदर्शी प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है. पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि पार्टी आने वाले चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेगी और जनता के सहयोग से बदलाव की इबारत लिखेगी. कार्यक्रम के दौरान पार्टी की भावी रणनीति, सदस्यता अभियान और गांव-गांव तक जनजागरूकता फैलाने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया. संवाद सभा में राष्ट्रीय महासचिव किशोर कुमार मुन्ना, दीप नारायण, जिलाध्यक्ष शशि कुमार, नरेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार झा, मंजू सुमन, गजेंद्र, प्रो शिवनारायण, चितरंजन,अरुण कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है