हथियार के बल पर केला व्यवसायी से लूट, दो बदमाश ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार
हथियार के बल पर केला व्यवसायी से लूट, दो बदमाश ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार
बिहारीगंज. मजौरा मोहम्मदी के पास सुनसान इलाके में शुक्रवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक केला व्यवसायी व उसके चालक से पिस्तौल के बल पर सोने की अंगूठी और रुपये छीन लिए. भागते समय ग्रामीणों ने उनमें से दो को पकड़ लिया. पीड़ित उदाकिशुनगंज थाने के पकरिया वार्ड 19 निवासी सुरेंद्र पंडित के 30 वर्षीय पुत्र घोघन पंडित ने आवेदन देकर अपराध का आरोप लगाया है. पुलिस को बताया गया कि वह पूर्णिया जिले के बलिया गांव से केला खरीदकर टेम्पो से उदाकिशुनगंज लौट रहा था. मजौरा मोहम्मदी के पास बीआर 11 बीके 4849 रजिस्ट्रेशन नंबर की बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर टेम्पो को रुकवाया. उन्होंने टेम्पो चालक कपिलदेव पासवान के पुत्र प्रवीण कुमार को खींच लिया व थप्पड़ मारे. इसके बाद उन्होंने एक पैकेट से 10 हजार रुपये और टेम्पो चालक से सोने की अंगूठी छीन ली. इसी बीच ग्रामीणों को घटना की जानकारी हो गयी. जैसे ही ग्रामीण धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगे, तीनों अपराधी भागने लगे. एक भाग निकला, जबकि दो अन्य को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई व बाइक जब्त कर ली. गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों की पहचान मंजौरा वार्ड नाै निवासी अमन कुमार व मंजौरा वार्ड नंबर छह निवासी दाऊद अंसारी के रूप में हुई है. भागने वाले युवक की पहचान मजौरा मोहिमडीह निवासी राजा कुमार के रूप में हुई है. नए थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस तीसरे आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
