बैंक खाते से ठग ने उड़ाये 44 हजार रुपये

बड़हिया थाना क्षेत्र का मामला, अनुसंधान में जुटी पुलिस बड़हिया : थाना क्षेत्र में एटीएम नंबर पूछ कर बैंक खाता से 44,887 रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित ने इस मामले में बड़हिया थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है़ बड़हिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के निवासी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 5:19 AM

बड़हिया थाना क्षेत्र का मामला, अनुसंधान में जुटी पुलिस

बड़हिया : थाना क्षेत्र में एटीएम नंबर पूछ कर बैंक खाता से 44,887 रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित ने इस मामले में बड़हिया थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है़ बड़हिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के निवासी वशिष्ठ नारायण सिंह का स्टेट बैंक की बड़हिया शाखा में खाता है. विगत 26 मार्च को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि बैंक व्यवसाय का वित्तीय माह होने के कारण आप का खाता और एटीएम बंद कर दिया गया है. आप को असुविधा न हो इसके लिए अपना खाता नंबर व एटीएम नंबर बता दें
, ताकि खाता व एटीएम शीघ्र चालू किया जा सके. उसके झांसे में आकर श्री सिंह ने अपना खाता नंबर व एटीएम नंबर बता दिया. नंबर बताने के बाद उसके खाता से 44,887 रुपये निकलने का मैसेज मोबाइल पर आया. उसके बाद उसने बैंक में जाकर जांच पड़ताल किया तो उनके खाते से 44,887 हजार रुपये निकला जा चुका था़ घटना की जानकारी होने पर बैंक के अधिकारियों ने उनके खाते को बंद कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है़ आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़

Next Article

Exit mobile version