19 सीआरसी केंद्रों पर कुल 6110 नवसाक्षरों ने दी साक्षरता परीक्षा

प्रखंड क्षेत्र के 19 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सुबह दस बजे से नवसाक्षर महिलाएं महापरीक्षा में भाग लिया.

By Kumar Ashish | December 7, 2025 6:29 PM

कुमारखंड. प्रखंड क्षेत्र के 19 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सुबह दस बजे से नवसाक्षर महिलाएं महापरीक्षा में भाग लिया. दो सत्रों में 6110 नवसाक्षर महिलाएं महापरीक्षा में शामिल हुई. 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग की महादलित, दलित और अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं के सफल परीक्षा आयोजन को लेकर 19 सीआरसी केंद्र को परीक्षा केंद्र बनाये गये थे और संकुल संचालक को केंद्राधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. बीईओ किशोर भास्कर ने बताया कि उनके अलावा केआरपी गायत्री कुमारी के द्वारा सभी परीक्षा केंद्र पर चल रहे महापरीक्षा का जायजा लिया गया. सभी केंद्रों पर रविवार को सुबह दस बजे से अपराह्न चार बजे तक महापरीक्षा का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा नवसाक्षरों के पढ़ने-लिखने तथा गणित के कार्यात्मक ज्ञान का आकलन है, जो पूर्णत: निःशुल्क है. परीक्षा के लिए तैयार की गयी प्रश्न-पत्र के तीन भाग थे जिसमें एक पढ़ना, दूसरा लिखना तथा तीसरा गणित विषय शामिल थे. प्रत्येक भाग में 50-50 अकों के साथ कुल 150 अंक के प्रश्न पूछे गये. केआरपी गायत्री कुमारी ने बताया कि इस महापरीक्षा में किसी भी नवसाक्षर महिला को फेल नहीं किया जायेगा, बल्कि शिक्षा विभाग की ओर से ग्रेडिंग प्रदान की जायेगी. महादलित, दलित व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग आंचल योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 प्रथम चरण व द्वितीय चरण तथा 2025-26 के प्रथम चरण में साक्षरता केंद्रों पर नामांकित 15-45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं के बुनियादी साक्षरता परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है