PHOTOS: बिहार में पेशाब की थैली हाथ में लेकर वोट डालने पहुंचे मरीज, इन बुजुर्ग मतदाताओं का देखिए जोश..

PHOTOS: बिहार में बुजुर्ग व लाचार मतदाताओं का उत्साह भी काफी दिख रहा है. देखिए खास तस्वीरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 19, 2024 11:11 AM

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले फेज का मतदान शुक्रवार को हो रहा है. जमुई, गया, औरंगाबाद और नवादा संसदीय सीट के लिए शुक्रवार की सुबह से मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह 9 बजे तक इन चारों सीटों पर 10 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था. वहीं कई बूथों पर सुबह मतदान को लेकर सुस्ती दिखी तो कई बूथों पर उत्साह चरम पर दिखा. सुबह से ही मतदाता कतार में लगकर वोट डालते दिखे. कई ऐसे मतदाता भी बूथों पर दिखे तो शारीरिक रूप से लाचार थे.

दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता भी वोट डालने पहुंचे..

बिहार में बूथों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुक्रवार को जारी रहा. सुबह से ही वोटर अपना वोट डालने के लिए बूथाें पर कतार लगाकर खड़े हो रहे है. इस दौरान अपने-अपने ट्राई साइकिल पर सवार होकर दिव्यांग मतदाता भी बूथों पर पहुंचे और मतदान किया.

शरीर से लाचार, पर वोट डालने का उत्साह हावी

बिहार में मौसम के तेवर मतदान के दिन भी कड़क हैं. सुबह से ही धूप बढ़ने लगी है. लेकिन मतदाताओं का उत्साह भी इसके साथ-साथ बढ़ता हुआ दिखा है. दिव्यांग मतदाता भी मतदान केंद्रों पर पहुंचे हैं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सेदार बने हैं. वहीं बुजुर्ग महिलाएं भी अपने-अपने घरों से निकलीं और बूथों पर पहुंचीं. सेहत बिगड़ने की वजह से शारीरिक रूप से लाचार महिलाओं को उनके परिवार के सदस्य सहारा देकर बूथ तक लेकर पहुंचे.

ALSO READ: बिहार की 4 सीटों पर मतदान की PHOTOS देखिए, जानिए सुबह 9 बजे तक कितने प्रतिशत वोट पड़े

पेशाब की थैली हाथ में लेकर मरीज भी वोट देने पहुंचे..

बिहार में पहले फेज के मतदान में मतदाताओं का जोश इस कदर हावी दिखा कि बीमार मरीज भी हिम्मत जुटाकर वोट करने अपने बूथ पर पहुंचे. एक मरीज अपने हाथ में यूरीन बैग तक लेकर बूथ पर पहुंच गए. वहीं कहीं बेटा अपने लाचार पिता को तो कहीं बहू अपनी अस्वस्थ सास को सहारा देकर बूथ तक लाती हुई दिखीं.

अस्वस्थ दादी को लेकर पहली बार खुद मतदान करने पहुंची पोती

बिहार में महिलाओं में मतदान का क्रेज काफी अधिक दिखा है. कहीं पोती अपनी दादी को सहारा देकर बूथ तक पहुंची. पोती पहली बार मतदान करने पहुंचीं तो अपनी अस्वस्थ दादी को भी साथ लेकर आयीं. वहीं कई अन्य बुजुर्गों ने भी मतदान में उत्साहित होने का परिचय दिया.

Next Article

Exit mobile version