Video: पटना में डिलीवरी के लिए कपड़ों के बीच छिपाकर लाई जा रही थी लाखों की शराब, पुलिस ने किया जब्त

बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी की वजह से कई बाद शराब की खेप पकड़ी भी जाती है. इसी कड़ी में जहानाबाद जिले से पुलिस ने झारखंड से पटना लायी जा रही शराब की एक खेप जब्त की है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2023 8:24 PM

Bihar News : झारखंड से पटना जा रही शराब से भरे ट्रक को जहानाबाद पुलिस ने किया जब्त

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने की पुलिस ने एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब लेकर एक ट्रक पटना की ओर जा रहा है. इस सूचना के आधार पर जब पुलिस ने मखदुमपुर बाजार में ट्रक को रोका तो अंदर कपड़े के बड़े-बड़े टुकड़े दिखे. अंदर देखने पर पता चला कि अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और थाने ले आई. साथ ही ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में मखदुमपुर थाना प्रभारी रवि भूषण ने बताया कि शराब की गिनती की जा रही है. अब तक करीब 600 पेटी शराब की गिनती हो चुकी है और आगे गिनती जारी है, जिसमें लाखों रुपये की शराब बताई जा रही है. पुलिस गिरफ्तार चालक से भी पूछताछ कर रही है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक यह शराब झारखंड से पटना ले जाई जा रही थी. हालांकि, ड्राइवर को अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि डिलीवरी पटना में कहां और किसे दी जानी थी. शराब से जुड़े मामले में पुलिस की जांच अभी भी जारी है.

Also Read: Video : मैगी के कार्टन में शराब छिपाकर हरियाणा से बिहार ला रहा था पंजाब का तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version