विधान परिषद चुनाव :भाजपा ने बिहार और यूपी के विधान परिषद चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ए छह नामों की सूची जारी कर दी है. इसमें कुवर मानवेंद्र सिंह, श्री गोविन्द नारायण शुक्ला, श्री सलिल बिश्नोई, श्री अश्वनी त्यागी, डॉ धर्मवीर प्रजापति और श्री सुरेन्द्र चौधरी का नाम शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2021 4:37 PM

उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ए छह नामों की सूची जारी कर दी है. इसमें कुवर मानवेंद्र सिंह, श्री गोविन्द नारायण शुक्ला, श्री सलिल बिश्नोई, श्री अश्वनी त्यागी, डॉ धर्मवीर प्रजापति और श्री सुरेन्द्र चौधरी का नाम शामिल है.

इसके अलावा सैयद शाहनवाज हुसैन का नाम बिहार विधान परिषद के लिए जारी किया गया है. भाजपा नेता विनोद नारायण झा के विधायक बनने और सुशील कुमार मोदी के राज्यसभा सांसद चुने जाने के कारण विधान परिषद की दो सीटें खाली हुई हैं. इन दोनों सीटों पर पार्टी के आलाकमान ने बिहार भाजपा से राय मांगी थी.

Also Read: पत्नी मायके में रहने लगी तो पति ने ससुरालवालों को जिंदा जलाने की कोशिश की

माना जा रहा है कि यूपी विधान परिषद के इस चुनाव में बीजेपी के खाते में 9 सीटें जाएंगी जबकि अन्य दलों के पास एक सीट रहने का अनुमान है. 12 विधान परिषद सीटों के लिए 28 जनवरी को मतदान होना है और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है. जिन 12 सीटों पर चुनाव होने हैं उसके मौजूदा सदस्‍यों का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है.

Also Read: ऐसे मिलता है कार का वीआईपी नंबर, पांच लाख रुपये तक लगी बोली

उत्‍तर प्रदेश की 403 सदस्‍यों वाली विधानसभा में वर्तमान में 402 सदस्‍य हैं जिनमें भाजपा के 310, सपा के 49, बसपा के 18, अपना दल (सोनेलाल) के नौ, कांग्रेस के सात, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार, निर्दलीय तीन, राष्‍ट्रीय लोकदल का एक, निर्बल इंडियन शोषित हमारा अपना दल (निषाद) का एक सदस्‍य है. भाजपा के साथ अपना दल (सोनेलाल) का गठबंधन है.