लालू यादव की पार्टी RJD के पूर्व MLA संजय यादव का ‘कंस’ अवतार, सोशल मीडिया पर तसवीर वायरल

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राजद के पूर्व विधायक संजय यादव (Ex MLA Sanjay Yadav) कंस अवतार में दिखने वाले हैं. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि भोजपुरी फिल्म ‘जय मां विंध्यवासिनी’ (Jai Maa Vindhyavasini) में संजय यादव गेस्ट अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 7:40 PM

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राजद के पूर्व विधायक संजय यादव (Ex MLA Sanjay Yadav) कंस अवतार में दिखने वाले हैं. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि भोजपुरी फिल्म ‘जय मां विंध्यवासिनी’ (Jai Maa Vindhyavasini) में संजय यादव गेस्ट अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं. संजय यादव के अलावा गुंजन पंत भी फिल्म में नजर आएंगे.

Also Read: आम्रपाली दुबे की जगह अक्षरा सिंह से दिनेश लाल यादव निरहुआ का रोमांस? वायरल फोटो देखकर फैंस हैरान
संजय यादव ने साझा किए अनुभव

फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में दिखने वाले संजय यादव के बारे में कहा जा रहा है वो कंस की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. वहीं, संजय यादव फिल्म से जुड़कर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि जय मां विंध्यवासिनी सिर्फ फिल्म नहीं है. यह फिल्म हमारी संस्कृति की पहचान है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा. उन्होंने लोगों से फिल्म को देखने की अपील की है.

Also Read: छोटे पर्दे पर रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ दिखेंगी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी, TV शो का प्रोमो रिलीज
फिल्म की शूटिंग पूरी, रिलीज जल्द

बिहार के काराकाट विधानसभा सीट से संजय यादव राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है. दूसरे लोकेशन्स पर भी सीन्स फिल्माए गए हैं. फिल्म में गुंजन पंत मां विंध्यवासिनी के किरदार में दिखाई देंगी. फिल्म में मां विंध्यवासिनी के हर रूप को दिखाया जाएगा. फिल्म के डायरेक्टर विष्णु शंकर बेलू और प्रोड्यूसर जय सिंह हैं.

Next Article

Exit mobile version