PM मोदी के खिलाफ ललन सिंह के द्वारा दिये गये बयान मामले में पल भर में पलटे तेजप्रताप, जानें क्या कुछ कहा

Tej Pratap Yadav: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर तेजप्रताप ने कहा कि 'मोदी जी देश के प्रधानमंत्री है. ऐसा बयान देने से पहले हर किसी को सोचना चाहिए. वे समझते हैं कि ऐसा बयान देना उचित नहीं है'.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2022 6:33 AM

Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज राजद कार्यालय पहुंचे. पार्टी कार्यालय में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाने के बाद तेज प्रताप यादव पत्रकारों से मुखातिब हुए. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर तेजप्रताप ने कहा कि ‘मोदी जी देश के प्रधानमंत्री है. ऐसा बयान देने से पहले हर किसी को सोचना चाहिए. वे समझते हैं कि ऐसा बयान देना उचित नहीं है’.

पहले बयान का किया समर्थन फिर पलटे तेजप्रताप

बता दें कि इससे पहले आरजेडी पार्टी कार्यालय पहुंचे तेजप्रताप यादव ने पार्टी के कार्यालय कक्ष में मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाई. उस दौरान तेज प्रताप यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ललन सिंह के द्वारा दिये गये बयान का समर्थन करते नजर आए थे. लेकिन इसके बाद जब तेजप्रताप यादव ने प्रेस वार्त्ता की तो, वे अपने ही द्वारा दिये गये बयान से पलट गए. प्रेस वार्ता में जब पत्रकारों ने तेजप्रताप से ललन सिंह के बयानबाजी को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं. उनके खिलाफ किसी भी तरह की गलत बयानबाजी करने से लोगों को बचना चाहिए.

‘जगदानंद सिंह के मामले को मेरे पिताजी (लालू यादव) देख रहें है. इस मामले को लेकर हमलोगों को कुछ लेना-देना नहीं है. जगदानंद जी से हमने बात की है. उन्होंने कहा कि हमको 10 दिन की छुट्टी दे दीजिए. हमने कहा कि हम कौन होते हैं छुट्टी देने वाले. वो आएंगे और काम पर लौटेंगे’- तेजप्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार सरकार

‘जगदानंद सिंह के मामले को देख रहे पिताजी’

वहीं, तेजप्रताप यादव से पत्रकारों ने जगदानंद सिंह के बारे में सवाल पूछा, तो तेजप्रताप यादव ने कहा कि ‘ये पिताजी का मामला है वो इसको देख रहे हैं. वो इसको देख रहे हैं. ऐसे मामले पर हम क्या बोलें. जगदानंद सिंह क्या हैं क्या नहीं हैं. उससे हम लोगों का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वो (जगदानंद सिंह) जल्द ही और जल्द ही पार्टी का पूरा काम देखेंगे.

Next Article

Exit mobile version