करंट की चपेट में आ जाने से युवक की मौत

जिले के कवैया थाना के नया बाजार चौक के समीप एक युवक की मौत 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ जाने से हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 3:12 PM

लखीसराय. जिले के कवैया थाना के नया बाजार चौक के समीप एक युवक की मौत 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ जाने से हो गयी. घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने युवक के शव को लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने बताया कि एक पूजन को लेकर नया बाजार चौक निवासी सह पूर्व वार्ड पार्षद लोकनाथ साव के 25 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार कच्चा बांस से ध्वजारोहण कर रहा था. इसी दौरान बांस 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गया. जिससे उसे करंट लग गयी और उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग को 11 हजार तार को हटाने को लेकर लिखा गया था, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि बिजली के तार से करेंट से मौत हुई है, परिजनों के द्वारा आवेदन देने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version