योगी आदित्यनाथ बड़हिया में कल जनसभा को करेंगे संबोधित

योगी आदित्यनाथ बड़हिया में कल जनसभा को करेंगे संबोधित

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 2, 2025 10:08 PM

बड़हिया. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी सह बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में मंगलवार को बड़हिया में एक भव्य चुनावी जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इस जनसभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे. कार्यक्रम बड़हिया उच्च विद्यालय प्रांगण में दोपहर 12 बजे शुरू होगा. जनसभा में एनडीए के शीर्ष नेता, स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में लोग शामिल होंगे. योगी आदित्यनाथ अपनी भाषण में एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे व राज्य की विकास योजनाओं पर भी बात करेंगे. यह सभा एनडीए के लिए अहम मानी जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि इसका प्रभाव विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है