बड़हिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ

बड़हिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 3, 2025 9:51 PM

बड़हिया. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के प्रत्याशी सह बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़हिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम बड़हिया उच्च विद्यालय के प्रांगण में दोपहर दो बजे आयोजित होगा. इस जनसभा में एनडीए के शीर्ष नेता, स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता व भारी संख्या में आम लोगों के शामिल होने की संभावना है. स्कूल के प्रांगण में विशेष मंच का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर वाल्मीकि मेमोरियल अस्पताल परिसर में उतरेगा. कार्यकर्ताओं ने इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन सतर्क है, ताकि सभा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है