सड़क हादसे में जख्मी महिला ने तोड़ा दम, पटना में चल रहा था इलाज
सड़क हादसे में जख्मी महिला ने तोड़ा दम, पटना में चल रहा था इलाज
बड़हिया. थाना क्षेत्र के तहदिया स्थित एनएच-80 पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में जख्मी हुई बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार तहदिया निवासी रामनंदन साव की 60 वर्षीय पत्नी बच्ची देवी सड़क किनारे खड़ी थी. इसी दौरान लखीसराय की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बच्ची देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत बड़हिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. बताया गया कि हादसे में महिला का दाहिना हाथ टूट गया था तथा सिर में भी गंभीर चोट लगी थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को तहदिया लाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
