111 किलो लड्डू तुला दान कर डिप्टी सीएम का किया स्वागत

111 किलो लड्डू तुला दान कर डिप्टी सीएम का किया स्वागत

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 29, 2025 5:48 PM

लखीसराय. दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बनने के बाद गुरुवार को पहली बार उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय पहुंचे. विभिन्न संगठनों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की एक इकाई राष्ट्रीय हिंदु फ्रंट लखीसराय ने राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण मुरारी की देखरेख में तथा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत के अगुवाई में, डॉ एसएन भारती व संगठन के लोगों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री का तुला दान शुद्ध घी से बने लड्डू से उपमुख्यमंत्री के वजन के बराबर किया. इस अवसर पर ढोल, बाजा, ताशा, आतिशबाजी, फूलों की वर्षा व घोड़े के नृत्य से डिप्टी सीएम का स्वागत किया. संगठन सदस्यों द्वारा फूल वाले अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर जिला संयोजक सुनील कुमार शर्मा, रूद्र कुमार, मनीष कुमार, पिंटू कुमार, अनय कुमार, प्रह्लाद कुमार, धीरज मोदी, प्रवीण कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है