खरना पूजन के लिए गंगा नदी से लाया जल

खरना पूजन के लिए गंगा नदी से लाया जल

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 26, 2025 9:48 PM

बड़हिया. चार दिवसीय महापर्व छठ का दूसरा दिन रविवार को बड़हिया प्रखंड व नगर क्षेत्र में श्रद्धा व भक्ति के बीच मनाया गया. व्रतियों ने दिनभर उपवास रखा व शाम को ””””खरना”””” किया. इस दिन व्रतियों ने चावल, दाल, गुड़, दूध व खीर-रोटी बनाकर भगवान सूर्य की पूजा की व प्रसाद वितरण किया. व्रतियों ने गंगा तटों पर स्नान कर पवित्र जल भरा व घर ले जाकर मिट्टी के चूल्हे पर प्रसाद तैयार किया. श्रद्धालुओं ने अपने परिवार व संतान की सुख-समृद्धि की कामना की. खरना के बाद आसपास के लोग व रिश्तेदार भी व्रतियों के घर पहुंचे, प्रसाद ग्रहण किया. इधर, छठ पूजा की सामग्री खरीदने के लिए बाजार में भारी भीड़ रही. दिनभर बड़हिया बाजार में लोगों की आवाजाही और वाहनों की वजह से जाम का माहौल बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है